विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

गुजरात विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई, कांग्रेस और बीजेपी विधायकों को चोटें आईं

गुजरात विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई, कांग्रेस और बीजेपी विधायकों को चोटें आईं
गुजरात विधानसभा में हंगामा
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर सवाल-जवाब के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें दोनों ओर के कुछ विधायकों को चोट आई हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के लोगों ने अपशब्द कहे, वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के लोग मीडिया में बने रहने के लिए मारामारी तक कर रहे हैं.

इस मारपीट में दो कांग्रेस विधायक बलदेव ठाकोर और एक बीजेपी विधायक और जूनियर मंत्री निर्मला वाधवानी घायल हुए हैं. हंगामे के बीच स्पीकर रमनलाल वोरा ने सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया. हंगामे की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने अमरेली जिले में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया.

दरअसल, गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में हंगामे का दौरा जारी है तथा इसकी वजह से सदन में काम नहीं हो पा रहा है और कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है.
 
gujarat assembly

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com