विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

केंद्र ने दो महीने पहले ही दी थी उधमपुर हाइवे पर आतंकी हमले की चेतावनी : सूत्र

केंद्र ने दो महीने पहले ही दी थी उधमपुर हाइवे पर आतंकी हमले की चेतावनी : सूत्र
उधमपुर हाईवे में पकड़े गए आतंकवादी को जाते पुलिसकर्मी
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जम्मू कश्मीर पुलिस को उधमपुर हाईवे पर संभावित आतंकी हमले के लिए दो महीने पहले ही गुप्त सूचना मुहैया करा दी थी। सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद केंद्र ने राज्य को सूचित कर दिया था।

आज उधमपुर में आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों में से एक को स्थानीय लोगों ने जिंदा पकड़ लिया और अब सुरक्षा कर्मी उससे जानकारी एकत्र कर रहे हैं। आरंभिक जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी का नाम उस्मान है और वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है।

सूत्रों का कहना है कि मई में जब पहली बार इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना दी गई थी, उसके बाद से लगातार गृहमंत्रालय और खुफिया विभाग उधमपुर पर संभावित आतंकी हमले के बारे में सूचना मुहैया कराता रहा है।

इस हमले के लेकर ज्यादा चिंता इसलिए भी है क्योंकि इसी मार्ग से होकर अमरनाथ के लिए श्रद्धालु जाते हैं। करीब 15 साल पहले इस मार्ग पर आतंकी हमला हुआ था।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि हाइवे के इस स्थान पर हमला काफी सालों बाद हुआ है और चिंता की बात यह है कि यह आतंकियों से मुक्त इलाका था।

बुधवार का यह आतंकी हमला पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस स्टेशन पर किए गए हमले के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर भी उधमपुर से ज्यादा दूर नहीं है। सूत्र बता रहे हैं कि गृहमंत्रालय इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं इन दोनों आतंकी हमलों में कोई लिंक तो नहीं है।

जानकारी के अनुसार उधमपुर में 2011 में कार बम के जरिए आतंकी धमाका किया गया था जिसमें एक आदमी की मौत हो गई थी और 11 अन्य जख्मी हो गए थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृहमंत्रालय, जम्मू कश्मीर, उधमपुर हाईवे, आतंकी हमले, Union Home Ministry, J&k, Udhampur Highway, Terrorists Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com