नई दिल्ली:
गूगल, फेसबुक समेत कई अन्य वेबसाइट्स पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में केस चल सकता है। सरकार ने कोर्ट में पेश दलील में यह बात कही है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गूगल, फेसबुक, यू-ट्यूब और ऑरकुट जैसी 12 विदेशी वेबसाइट्स को समन भेजकर 13 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। इन कंपनियों को ये समन विदेश मंत्रालय के जरिए भेजा गया है।
इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 मार्च को होगी, लेकिन कोर्ट ने सरकार से इस मामले में आज ही जवाब दाखिल करने को कहा था। निचली अदालत ने बेबसाइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री के मामले में समन किया है।
इससे पहले कल दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने अपने वेब पेज से आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाने के लिए कदम नहीं उठाए, तो कोर्ट उन्हें चीन की तरह भारत में ब्लॉक करने का आदेश दे सकती है।
इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 मार्च को होगी, लेकिन कोर्ट ने सरकार से इस मामले में आज ही जवाब दाखिल करने को कहा था। निचली अदालत ने बेबसाइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री के मामले में समन किया है।
इससे पहले कल दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने अपने वेब पेज से आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाने के लिए कदम नहीं उठाए, तो कोर्ट उन्हें चीन की तरह भारत में ब्लॉक करने का आदेश दे सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Facebook Case, Google, Govt Vs Google, Offensive Online Content, फेसबुक, गूगल केस, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट