Google Trends 67 Meaning: आजकल इंटरनेट का जमाना है और कब, क्या वायरल या ट्रेंड में आ जाए इस बात का आप अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. बीते कुछ महीनों में अगर गूगल ट्रेंड (Google Trends) को चेक करें, तो दो अंकों की एक संख्या पर आपकी नजरें आकर अटक जाएंगी. ये दो नंबर है 6-7.
गूगल सर्च पर इस नंबर '6-7' ने धमाका मचाया. अगर आप सोच रहे हैं कि यह महज एक गणितीय संख्या है, तो आप गलत हैं. 6-7 नंबर पहले सिर्फ युवाओं (Gen-Z) के बीच एक लहर की तरह लोकप्रिय हुआ और बाद में पूरी दुनिया में इसका ही जिक्र होने लगा.
इंटरनेट की दुनिया में हर चीज पलक झपकते ही वायरल हो सकती है, यह भी हुआ... और इतना हुआ कि गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) के डेटा के अनुसार एक महीने में 1 मिलियन से ज्यादा सर्च इस टॉपिक पर रहीं. युवाओं में इस नंबर का क्रेज ही अलग स्तर पर रहा. युवा इस नंबर का जिक्र होते ही अजीब से एक्शन करने लगते हैं.
यह रहा एक उदाहरण... अब इस ट्रेंड को भला गूगल कैसे मिस कर सकता था. गूगल ने भी सिर्फ '67' या '6-7' सर्च करके पर स्क्रीन को कुछ देर के लिए युवाओं द्वारा किए जाने वाले अंदाज में ही दोनों कोनों से हिलाया. ये Google की तरफ से जानबूझकर डाला गया एक मजेदार इफेक्ट है. इसे बाद में 'शेकिंग मीम' कहा गया.
गूगल का ऐसा ही दूसरा फीचर है 'do a barrel roll'. इस फीचर में जब भी गूगल पर आप do a barrel roll लिखकर सर्च करते हैं, तो पूरी स्क्रीन घूम जाती है. आप इसे ट्राई कर सकते हैं. पहली बार देखने पर यह किसी ग्लिच जैसा लगता है, लेकिन असल में यह Google का सबसे पॉपुलर और पुराना मजेदार फीचर है. कुछ सेकंड में स्क्रीन फिर से नॉर्मल हो जाती है.

यहां जानते हैं कि आखिर क्या है यह '67' का रहस्य और क्यों पूरी दुनिया इसके पीछे पड़ गई :
क्या है 67, सर्च में क्यों आया तूफान?
गूगल ट्रेंड्स के डेटा के मुताबिक, पिछले 90 दिनों में '67' से संबंधित सर्च टर्म्स में 1,000,000+ (1 मिलियन) से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. यह सर्च केवल भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेंड कर रही है.
दरअसल, इस सर्च के पीछे कोई एक वजह नहीं बल्कि कई दिलचस्प फैक्ट्स जुड़े हैं:
- सोशल मीडिया चैलेंज और मीम्स: टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर '67' को लेकर एक रहस्यमयी चैलेंज वायरल हुआ. लोगों ने इसे 'एंजेल नंबर' (Angel Number) और लाइफ चेंजिंग नंबर के तौर पर शेयर करना शुरू किया.
- गेमिंग कम्युनिटी: कई पॉपुलर ऑनलाइन गेम्स (जैसे Roblox या Minecraft) के नए अपडेट्स या सीक्रेट कोड्स में 67 का जिक्र आने से गेमर्स के बीच इसकी होड़ मच गई.
- टेक अपडेट्स: कुछ टेक दिग्गजों ने अपने नए सॉफ्टवेयर वर्जन्स (v67) में ऐसे फीचर्स दिए, जिन्हें लेकर टेक लवर्स ने गूगल पर जानकारी खंगालनी शुरू की.
गूगल ट्रेंड्स के चौंकाने वाले आंकड़े, पिछले 3 महीनों का ग्राफ देखें तो:
अक्टूबर में इसके सर्च में धीमी शुरुआत हुई. इस सर्च में नवंबर आते आते 1300 फीसदी का उछाल आया. गूगल ट्रेंड्स के डेटा को देखें तो इस हिसाब से हर महीने इस पर तकरीबन 1 मिलियन सर्च किए गए.
सबसे ज्यादा सर्च टियर-1 शहरों और युवाओं के बीच देखी गई, जो इसे किसी 'लकी नंबर' या 'मिस्ट्री' के तौर पर देख रहे थे.
हैरान करने वाले ट्रेंड्स: लोग क्या ढूंढ रहे हैं? जब हमने इस डेटा की गहराई में जाने की कोशिश की, तो पता चला कि लोग सिर्फ '67' नहीं लिख रहे, बल्कि इससे जुड़ी कई और चीजें सर्च कर रहे हैं:
"What is the meaning of 67 in texting?"
"67 angel number meaning in Hindi"
"Why is 67 trending on Google?"
क्या यह सिर्फ एक नंबर है?
सच्चाई यह है कि इंटरनेट पर ट्रेंड्स अक्सर बिना किसी ठोस वजह के भी बन जाते हैं. '67' का वायरल होना इस बात का सबूत है कि कैसे एक छोटी सी चीज पूरी दुनिया का ध्यान खींच सकती है. चाहे यह कोई स्पिरिचुअल संकेत हो या महज एक इत्तेफाक, इसने गूगल के सर्च बार को हिला कर रख दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं