विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2021

Gold Price Today : सोने पर ग्लोबल रुख का असर, कीमतों में उछाल, चांदी भी चमकी, चेक करें दाम

Gold Silver Price, 24th June 2021: सोने के दामों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं, चांदी भी उछाल के साथ चल रही है. आखिरी कारोबारी सत्र में सोने पर वैश्विक बाजारों में कीमतों में सुधार आने का असर दिखा.

Gold Price Today : सोने पर ग्लोबल रुख का असर, कीमतों में उछाल, चांदी भी चमकी, चेक करें दाम
Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में दिख रहा तेजी का रुख.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने-चांदी के दामों में सकारात्मक रुख दिख रहा है. सोने के दामों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं, चांदी भी उछाल के साथ चल रही है. आखिरी कारोबारी सत्र में सोने पर वैश्विक बाजारों में कीमतों में सुधार आने का असर दिखा. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले दिन सोना 46,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 324 रुपये की तेजी के साथ 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन बंद भाव 66,540 रुपये था. हालांकि, GoldPrice.org के मुताबिक, आज सुबह (भारतीय समयानुसार) MCX पर गोल्ड में 0.11 फीसदी यूएस डॉलर की गिरावट आई है. वहीं, चांदी में 0.09 फीसदी  की उछाल आई है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,214
995-  47,025
916- 43,248
750- 35,411
585- 27,620
सिल्वर 999- 67,991

22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,716, 8 ग्राम पर 37,728, 10 ग्राम पर  47,160 और 100 ग्राम पर 4,71,600 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,160 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,250 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,340 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,160 और 24 कैरेट सोना 47,160 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,660 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,210 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,560 और 24 कैरेट 48,610 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,600 रुपए प्रति किलो है.

दिल्ली में चांदी 67,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत  73,200 रुपए प्रति किलो है.

वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74 रुपये की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 74 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,941 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं, चांदी की कीमत 251 रुपये की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गई. जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 251 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,766 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 9,495 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: