कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने गुरुवार को कहा कि यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू(Pandit Jawaharlal Nehru) चाहते तो 1947 में जब भारत ने आजादी हासिल की थी तो गोवा कुछ ही घंटों मेंआजाद हो सकता था. लेकिन इस राज्य को पुर्तगाली राज से आजाद होने में 15 वर्ष लग गए. 14 फरवरी को गोवा राज्य में होने वाले चुनाव से पहले मापुसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस गोवा को 'दुश्मन' की तरह मानती रही है और यही व्यवहार अब भी जारी है जिसे पार्टी की ओर से राज्य पर थोपी गई राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति से देखा जा सकता है.
Congress' disinterest towards Goa isn't new. It goes back decades. pic.twitter.com/OE44SuZUp2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
राज्य में दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश कर रही बीजेपी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गोवा की राजनीतिक संस्कृति और यहां के युवाओं की आकांक्षाओं को नहीं समझा, उनके मन में हमेशा गोवा को लेकर शत्रुता की भावना रही.
'अपर्णा हमारे परिवार की बहू हैं, राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर पारिवारिक नहीं...' : शिवपाल यादव
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे कई ऐतिहासिक तथ्य हैं जिन्हें लोगों से छिपाकर रखा जाता है. उन्होंने कहा, 'तीन दिन पहले मैंने संसद में यह बात कही थी और देशा को यह सच्चाई बताई थी कैसे कांग्रेस ने गोवा के मुक्ति आंदोलन को तबाह कर दिया.' उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग नहीं जाते कि गोवा, भारत देश की आजादी के 15 साल बाद आजाद हुआ था. भारत के पास सेना के रूप में ताकत थी, एक मजबूत नौसेना थी और यह काम (गोवाकी आजादी का) कुछ ही घंटों में किया जा सता था लेकिन कांग्रेस ने 15 साल तक कुछ नहीं किया.' गौरतलब है कि गोवा 19 दिसंबर 1961 को आजाद हुआ और 1987 में इसे राज्य का दर्जा हासिल हुआ.पीएम ने कहा कि जब लोग मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रहियों को गोलियों का सामना करना पड़ रहा था तब कांग्रेस ने गोवा को उसके हाल पर छोड़ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं