पाकिस्तान से छह साल पहले भारत आई गीता को आखिरकार मिल गई उसकी असली मां

साल 2015 में भारत आई गीता की असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र के नैगांव में मिली, डीएनए जांच से की गई माता-पिता की खोज

पाकिस्तान से छह साल पहले भारत आई गीता को आखिरकार मिल गई उसकी असली मां

पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के साथ गीता (फाइल फोटो).

कराची:

छह साल पहले काफी चर्चा में रही पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई मूक-बधिर लड़की गीता (Geeta) को आखिरकार भारत में अपनी असली मां मिल गई है. गीता को 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की पहल पर भारत (India) लाया गया था. गलती से पाकिस्तान चली गई भारतीय लड़की गीता को वहां पर एक सामाजिक कल्याण संगठन ने आसरा दिया था और 2015 में उसे भारत भेज दिया था. उसे आखिरकार महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है. पाकिस्तान के ‘डॉन' अखबार ने खबर दी है कि विश्व प्रसिद्ध ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता नाम की भारतीय मूक बधिर लड़की को महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है.

बिलकिस ईधी ने बताया, “वह (गीता) मेरे संपर्क में थी और इस सप्ताहांत उसने मुझे अपनी असली मां से मिलने की अच्छी खबर दी.” उन्होंने पीटीआई-भाषा से इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि  “उसका (गीता) असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली.”

बिलकिस के मुताबिक उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और उस समय वह 11-12 साल की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था. उन्होंने कहा, “वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.”

बिलकिस ने बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है.

'हिन्दुस्तान की बेटी' का साल 2018 में भी खत्म नहीं हुआ परिवार का इंतजार, तीन साल पहले लौटी थीं भारत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साल 2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था. बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है. उन्होंने बताया कि गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है.