फाइल फोटो
कराची:
पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय से रह रही मूक बधिर भारतीय लड़की से भारतीय उच्चायुक्त मुलाकात कर सकते हैं। इससे उसके परिवार से मिलने की नई आस जगी है।
कराची के मिथादार इलाके में स्थित एधी वेल्फेयर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनकी पत्नी आज या बुधवार को केंद्र में गीता से मिलने आ सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा कि गीता की घर लौटने और उसके परिवार से मिलाने की अपील के मद्देनजर भारतीय उच्चायोग से एक पूरा प्रतिनिधिमंडल यहां आ सकता है।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया है कि लड़की से मिलकर उसकी समस्या का समाधान किया जाए।
माना जाता है कि गीता बचपन में गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान में आ गई थी।
कराची के मिथादार इलाके में स्थित एधी वेल्फेयर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनकी पत्नी आज या बुधवार को केंद्र में गीता से मिलने आ सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा कि गीता की घर लौटने और उसके परिवार से मिलाने की अपील के मद्देनजर भारतीय उच्चायोग से एक पूरा प्रतिनिधिमंडल यहां आ सकता है।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया है कि लड़की से मिलकर उसकी समस्या का समाधान किया जाए।
माना जाता है कि गीता बचपन में गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान में आ गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मूक-बधिर भारतीय लड़की, पाक में भारतीय लड़की, कराची, पाकिस्तान, Geeta, Pakistan, Indian Girl Stranded, Bajrangi Bhaijaan, Karachi