गीता के परिवार को खोजने में करें मदद, विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज की अपील

गीता के परिवार को खोजने में करें मदद, विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज की अपील

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करीब डेढ़ माह पहले पाकिस्तान से लौटी मूक बधिर युवती गीता के परिवार वालों की खोज करने की अपील की है।

सुषमा ने गीता के पहचान चिह्नों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘कृपया गीता के घरवालों का पता लगाने में मदद करें।’ लोगों से इसके जवाब में री-ट्वीट करने का आग्रह करते हुए सुषमा ने उस जगह का जिक्र भी किया जहां रहते हुए गीता करीब एक दशक से भी अधिक समय पहले भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी।

साथ ही सुषमा ने यह बताने के लिए गीता की एक तस्वीर भी जारी की है कि वह दस साल पहले कैसी दिखती रही होगी।


सुषमा ने ट्वीट किया, ‘गीता के पहचान चिह्न हैं.. उनकी बायीं आंख और भौंह के उपर दो तिल हैं। उसकी बायीं एड़ी पर चोट के दो निशान हैं।’
उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘जिस गली में उसका मकान है उसके आखिर में एक अस्पताल है। धान और गन्ने के खेत भी हैं। एक ओर रेलवे पटरी और दुर्गा मंदिर है। समीप ही नदी की एक पतली धारा बह रही है जहां लोग मछलियां पकड़ते थे। जैसा कि उसने बताया, उससे लगता है कि वह बिहार या झारखंड की है।’
 
कई परिवारों ने आगे आ कर दावा किया कि गीता उनकी बेटी है। इनमें एक मुस्लिम परिवार भी है। लेकिन अब तक किसी की भी पहचान गीता के परिवार के तौर पर नहीं हुई है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान से लौटने के बाद लगभग 50 दिन से गीता इंदौर में एक गैर सरकारी संगठन के साथ रह रही है।