विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

महाराष्ट्र : रायगढ़ की नदी में दो बच्‍चों समेत पांच डूबे

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला स्थित शिरावली नदी में दो बच्चों समेत पांच लोग डूब गये.

महाराष्ट्र : रायगढ़ की नदी में दो बच्‍चों समेत पांच डूबे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला स्थित शिरावली नदी में दो बच्चों समेत पांच लोग डूब गये. पुलिस ने बताया कि जिले के खालापुर में बुधवार सुबह घटना उस वक्त हुई जब तीन महिलाएं दो बच्चों के साथ कपड़े धोने के लिये नदी की ओर गई थीं.

महिलाएं जब कपड़े धो रही थीं तो बच्चे नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान वे नदी के पानी में बह गये. पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: