विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

युवक को चांटा मारने के मामले में गोविंदा माफी मांगने, पांच लाख रुपये हर्जाना देने को तैयार

युवक को चांटा मारने के मामले में गोविंदा माफी मांगने, पांच लाख रुपये हर्जाना देने को तैयार
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: एक युवक को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिना शर्त माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने को तैयार हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो हफ्ते के भीतर आपस में समझौता करने और सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देने को कहा है।

अदालत ने पूछा था- आप हीरो हैं, किसी को थप्‍पड़ क्‍यों मारते हैं
 गोविंदा द्वारा 16 जनवरी 2008 को एक युवक संतोष राय को थप्‍पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त रुख अख्तियार किया था। कोर्ट ने गोविंदा से कहा था 'आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं। साथ ही कहा कि आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। 'रील लाइफ' और 'रियल लाइफ' में अंतर को समझें।

बड़े हीरो हैं तोबड़ा दिल भी दिखाएं
अदालत ने कहा, 'आम आदमी को आपका थप्‍पड़ मारना शोभा नहीं देता। आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं।' सुप्रीम कोर्ट इस घटना का वीडियो भी देखा। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता को शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया था।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, गोविंदा, युवक को थप्‍पड़, Supreme Court, Govinda, Slap To A Youth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com