विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 17वां दिन है. तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और आंदोलन तेज कर रहे हैं. किसानों ने हरियाणा के कई इलाकों में टोल प्लाजा बंद कर दिया है और उसे आईने-जाने के लिए फ्री कर दिया है. दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को भी बंद करने की कोशिशों के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. फरीदाबाद में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रदर्शनकारी पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.

इस बीच, हरियाणा की बीजेपी की अगुवाई वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार में उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के  नेता दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है.माना जा रहा है कि किसानों के दबाव को देखते हुए चौटाला खट्टर सरकार पर दबान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकार की ओर से किसानों को मनाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. हालांकि, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान यूनियनों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है.

किसान आंदोलन: Live Updates on Farmers' Protest:

किसान आंदोलन के दौरान कसरत भी कर रहे युवा
किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने व्यायामशाला भी खोल ली है. सिंघु बॉर्डर पर एक कैंप में ऐसा ही नजारा देखने को मिला
किसान आंदोलन पर महाराष्ट्र सरकार की नजर

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की पूरी नजर है. देशमुख ने कहा कि दिल्ली में जो आंदोलन किसानों का चल रहा है ,पूरे भारत उसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा है, हर राज्य के किसान उसको सपोर्ट कर रहे हैं ,किसानों की मांग जायज है,
तोमर ने हरियाणा के किसानों से की मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को हरियाणा के कई किसान नेताओं से बात की. इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं.
किसानों की कानूनी मदद को पहुंचा वकीलों का जत्था

एनडीटीवी संवाददाता के अनुसार, लुधियाना से करीब 150 वकीलों का एक दल सिंघु बॉर्डर पर किसानों का साथ देने पहुंचा है. वकीलों ने किसानों के साथ बातचीत कर कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं,अब हम भी यहीं रहेंगे. अगर सरकार हमारे साथ किसी भी तरह की कानूनी बहस करना चाहती है तो हम तैयार हैं.  ये कृषि कानून असंवैधानिक हैं, अगर कोर्ट जाना पड़ा तो हम कोर्ट जाएंगे.


कृषि सुधारों से आएगा बड़ा बदलाव - तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया तीन दिवसीय 10वीं ईलेट्स नॉलेज एक्सचेंज समिट का शुभारंभ किया. तोमर ने कहा कि किसानों और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए सरकार के चौतरफा प्रयास जारी रहेंगे. नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों के जीवन में आमूल-चूल बदलाव होगा. केंद्र सरकार के बड़े डेटा बैंक से किसानों को घर बैठे जरूरी सूचनाएं मिलेंगी.
विरोध करने वालों पर सवाल उठाती है सरकार - मेधा पाटेकर

मेधा पाटेकर से अल्ट्रा लेफ्टिस्ट के मुद्दे पर बात की है. मेधा पाटेकर ने कहा कि सिख आवाज उठाएगा तो वह खालिस्तानी, मुस्लिम बोलेंगे तो पाकिस्तान हम बोले तो वामपंथी. जो समानता न्याय की बात करेंगे, वो इस आंदोलन में आ सकते हैं. यहां सारी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से की जा रही है.
UP के किसान से बात क्यों नहीं करती सरकार

UP के किसान संगठनों ने सरकार को वार्ता का प्रस्ताव दिया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रधान BM Singh ने कहा कि पंजाब के किसानों से सरकार की बातचीत हो रही है, यूपी के किसानों से सरकार क्यों नहीं बात करती है. कृषि कानून वापस करने की मांग एक हो सकती है लेकिन पंजाब के किसानों को MSP मिल रहा है और यूपी के किसानों को नहीं मिल रहा. पंजाब के 23 जिले के 30 किसान नेताओं से सरकार बात कर रही है. यूपी में 75 जिले हैं और यहां के किसानों से बात नहीं कर रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग
सिंघु बॉर्डर पर आज फिर किसानों की मीटिंग हो रही है. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. किसानों ने 14 दिसंबर को देश्यापी आंदोलन के तहत सभी डीएम के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया है.  माना जा रहा है कि उसी की रणनीति तय करने के लिए किसान नेता बैठक कर रहे हैं.
मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद में भी टोल प्लाजा पर कब्जा
शनिवार को सभी टोल फ्री करने के किसान संगठनों के आह्वान का असर दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ व हापुड़ में देखने को मिला. गौतम बुद्ध नगर के सभी टोल प्लाजा पर किसानों ने सुबह ही कब्जा कर लिया और उसे जबरन फ्री करवा दिया. इसे देखते हुए प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है.
हापुड़ के तीनों टोल प्लाजा पर किसानों का कब्जा, फ्री किया 
किसान संगठनों के आह्वान पर जनपद हापुड़ के तीनों टोल प्लाजा पर किसान नेताओं ने आज कब्जा कर लिया और उसे फ्री करा दिया. टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
किसान नेता तीनों कानून को वापस लेने की मांग पर वहां हंगामा कर रहे हैं.
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह से मिले

किसानों के आंदोलन को बढ़ता देख हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP)के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चौटाला ने आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
इंटेलिजेंस यूनिट क्यों नहीं एक्शन लेती- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर प्रतिबंधित संगठनों के लोग किसानों के बीच दिख रहे हैं तो सेंट्रल इंटेलिजेंस के अधिकारी उन्हें पकड़कर क्यों नहीं जेल भेजते? उन्होंने कहा, हमें ऐसा कोई संदिग्ध नहीं दिख रहा. अगर कोई दिखेगा तो हन उन्हें बाहर निकाल देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शनिवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) और एनुअल मीटिंग के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं. अब सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं.
किसानों ने बंद किया फरीदाबाद टोल प्लाजा
आंदोलनरत किसानों ने फरीदाबाद टोल प्लाजा को भी बंद कर दिया. वहां से गाड़ियां बिना टोल दिए पास कर रही हैं. किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना हुआ है.
नागौर सांसद  हनुमान बेनीवाल का दिल्ली मार्च शुरू
राजस्थान के नागौर से सांसद और आरएलपी नेता  हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली की ओर एक प्रदर्शन मार्च शुरू किया है. मार्च के दौरान उन्होंने कहा कि कोठपुतली में हजारों किसान जमा होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा- कृषि कानून किसानों को नए बाजार दिलाएगा
कृषि मंत्री की किसानों से अपील, गलत दिशा में न ले जाएं आंदोलन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वो अपने आंदोलन को गलत दिशा में न ले जाएं. सरकार उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए तैयार है और बातचीत के लिए हर क्षण तत्पर है. कृषि मंत्री ने कहा कि इसके जरिए पीएम की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
अन्नदाताओं नहीं, धनदाताओं के साथ खड़ी है मोदी सरकार: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता ने किसान आंदोलन खत्म नहीं कराने पर मोदी सरकार की आलोचना की है, उन्होंने लिखा है, " पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. वह अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है-"राजधर्म" बड़ा है या "राजहठ"?
किसानों को और कितनी आहूति देनी होगी? राहुल गांधी ने पूछा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया है,
कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?
हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान
हरियाणा से बड़ी तादाद में किसान दिल्ली की ओर आ रहे हैं ताकि बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शरीक हो सकें.
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुरक्षा कड़ी
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गुरूग्राम पुलिस के 2000 से ज़्यादा जवानों की तैनाती की गई है. कोंडली-मानेसर-पलवल चौराहे पर सबसे ज़्यादा पुलिस बल लगाया गया है. पुलिस ने 5 महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान करके तैनाती की है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com