विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

बेटे से नाराज रहने वाले किसान ने पालतू कुत्ते के नाम कर दिया जायदाद का हिस्सा

मामला छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव का है. बाड़ीबाड़ा गांव के किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते को 2 एकड़ जमीन का हकदार बना दिया. किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में अपनी जायदाद का हिस्सा अपने कुत्ते के नाम किया है.

बेटे से नाराज रहने वाले किसान ने पालतू कुत्ते के नाम कर दिया जायदाद का हिस्सा
किसान ओमनारायण अपने बेटे के व्यवहार से नाराज था
भोपाल:

अक्षय कुमार की रील लाइफ में आई हिन्दी फिल्म में पालतू कुत्ते एंटरटेंमेंट के नाम पर सारी वसीयत कर दी जाती है. वैसे ही मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रीयल लाइफ में एक किसान ने अपनी पूरी तो नहीं लेकिन जायदाद का कुछ हिस्सा अपने पालतू कुत्ते जैकी के नाम पर कर दिया है. मामला छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव का है. बाड़ीबाड़ा गांव के किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते को 2 एकड़ जमीन का हकदार बना दिया. किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में अपनी जायदाद का हिस्सा अपने कुत्ते के नाम किया है. जबकि बाकि जमीन का हिस्सा अपनी पत्नी चंपा के नाम किया है.

किसान ओमनारायण अपने बेटे के व्यवहार से नाराज था, जिसके चलते उसने अपनी वसीयत में अपने बेटे की जगह पालतू कुत्ते को जायदाद का हिस्सेदार बना दिया. किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है.

50 साल के ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि 'मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं. मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा. साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जायेगा.

ओमनारायण वर्मा ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में 2 एकड़ जमीन उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के नाम की है, परिवार में जो भी उसका पालन पोषण करेगा उसकी जायदाद उसको मिलेगी. ओमनारायण वर्मा के पास 21 एकड़ ज़मीन है.
(छिंदवाड़ा से सचिन पांडे के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: