विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उन्‍मादी हाथी का खौफ, कई घरों को नुकसान पहुंचाया

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उन्‍मादी हाथी का खौफ, कई घरों को नुकसान पहुंचाया
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल ): पश्चिम बंगाल के बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलीगुड़ी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सिलिगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया।
 
हाथी को सबसे पहले डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाके में देखा गया।

लोगों ने डर के कारण इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और वनकर्मी हाथी को जंगल की तरफ ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लोगों को दहशत में नहीं आने की सलाह दी है।

वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी को बेहोश करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है । इस बीच, हाथी ने घरों की दीवारों और खंभों को क्षति पहुंचायी।बैकुंठपुर के फारेस्ट रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि हाथी ने पांच से छह मकानों को क्षति पहुंचायी है। अब हाथी शहर के अशीगढ़ इनाके में है। यह भी घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी, हाथी, डर, West Bengal, Siliguri, Elephant, Afraid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com