मणिपुर के चंदेल में सुबह 05:08 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता 3.5 आंकी गई.

मणिपुर के चंदेल में सुबह 05:08 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता 3.5 आंकी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मणिपुर के चंदेल में सुबह 05:08 AM पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई है. समाचार एजेंसी ANI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन झटकों से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि चंदेल में भी शनिवार को ही मतदान हो रहे हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को ही मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसके लिए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू कर दी गई है. इस चुनाव में सामाजिक कार्यकर्ता और अब राजनेता इरोम शर्मिला पर सबकी नजरें रहेंगी. पिछले साल अपने 16 साल लंबे अनशन को खत्‍म करने के बाद अक्‍टूबर में इरोम ने अपनी पार्टी पीपुल्‍स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरजेए) का गठन किया. और वह राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ थौबुल सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com