गंगटोक / सिलीगुड़ी / पटना / नई दिल्ली:
कल शाम आए भूकंप ने उत्तर-पूर्व के राज्यों में भारी तबाही मचाई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। अकेले सिक्किम में 19 लोगों की मौत की खबर है। सिक्किम की ज्यादातर सड़कें बंद हैं। ऊपर से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के चलते बचाव अभियान धीमा पड़ गया है। जमीन खिसकने की वजह से भी पहाड़ी रास्ते बंद हैं, तो कई जगहों पर सड़कों में दरार आने से कुछ इलाके कट गए हैं। कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो गई है। खबर के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। हाइवे में दरार आने से अभी तक राष्ट्रीय आपदा टीम गंगटोक नहीं पहुंच पाई हैं। वहीं भूकंप से बाकी जिलों में कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा नहीं लग पाया है। सेना की लापता बस का पता लग गया है। सेना के सभी जवान सुरक्षित हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री ने मरने वालों के परिवार को दो लाख और घायलों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। बचाव अभियान में सेना के करीब 5500 जवान तैनात हैं, जो कि फंसे हुए लोगों को निकालने और सड़कें खोलने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। राहत अभियान में जुटी सेना ने भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए सिक्किम में बड़े-बड़े टेंट लगाए हैं, जिनमें लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। ITBP ने पेगगॉन्ग कैंप में 300 नागरिकों और 22 सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके लिए छत का इंतजाम किया। भूकंप की वजह से ठप हुई टेलीफोन लाइनें की वजह से सेना नॉर्थ और वेस्ट सिक्किम में अपनी टीमों से संपर्क नहीं बना पा रही है। सड़कें जाम होने की वजह से आर्मी ने अपने पैदल दस्तों को सड़कों पर उतार दिया है, ताकि प्रभानित इलाकों में जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप से खासा नुकसान हुआ है। यहां से सिक्किम की ओर जाने वाली तमाम सड़कें बंद हैं। भूकंप से दार्जिलिंग के कई इलाकों में जमीन खिसकने और भारी बारिश से सड़क संपर्क टूट गया है। कलीमपोंग में दो लोगों की मौत हुई है। भूकंप के बाद दार्जिलिंग के कई इलाकों में बिजली चली गई थी, जो आज सुबह बहाल हो गई। सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में भूकंप से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालात पर नजर रख रही हैं। बंगाल में भूकंप से 5 लोग मारे गए हैं। राज्य सरकार ने मरनेवाले लोगों के परिवार के 2−2 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है। भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए और इस दौरान कच्चे मकानों की दीवार गिरने और अफरा-तफरी के कारण राज्य भर में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार की शाम करीब 6.13 बजे राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर 10 सेकेंड से अधिक समय तक भूकंप के झाटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि नवादा और किशनगंज जिले में भूकंप के झटकों के कारण दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में 10 अन्य लोग घायल हो गए। जिला के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया दरभंगा में सबसे अधिक चार लोगों की मौत हुई है। जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत तरौनी गांव में अफरा तफरी के कारण गिरने से 16 वर्षीय मोहम्मद वसीम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले के केवटी थाना क्षेत्र में बिरानी गांव में समुद्री देवी नामक एक महिला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में उसरी गांव में झटकों के कारण भयभीत होकर तालाब में कूद जाने से चंद्रा देवी नामक एक महिला की डूबकर मौत हो गई। दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में सुरक्षित स्थान पर आश्रय के लिए जाने के प्रयास में दीवार से टकराकर कामेश्वर ठाकुर नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। नालंदा जिले में हरनौत में एक कच्चे मकान के गिरने से मलबे की नीचे दबकर सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इसी प्रकार की एक अन्य घटना में नवादा में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ओरहनपुर गांव में रास्ता पार करते समय एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर 60 वर्षीय मंती देवी की मौत हो गई। भागलपुर में अफरातफरी के दौरान बुद्धुचक गांव में बाजार से लौटते वक्त दिल का दौरा पड़ने से 65 वर्षीय हिमांशु शेखर झा की मौत हो गई। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में नेया गांव में मकान गिरने से तीन और अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। किशनगंज जिले से प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल रोड के पास एक ब्यूटी पार्लर की दीवार ढह जाने के कारण प्रेम ठाकुर नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर में चार फीट की प्रतिमा तीन भाग में खंडित हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में हताहतों की संख्या और नुकसान का आकलन कर रहा है। राज्य भर में कई स्थानों से कच्ची दीवार और मकान गिरने की खबर है।(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं