विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

जब एक शराबी यात्री ने उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की, फ्लाइट में मच गया हड़कंप

विमान के दिल्ली में उतरते ही रूस के नागरिक एलेक्जेंडर सामोख्वालोव को हिरासत में ले लिया गया.

जब एक शराबी यात्री ने उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की, फ्लाइट में मच गया हड़कंप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: मॉस्को से दिल्ली आ रहे एक विमान में उस वक्त भय का माहौल पैदा हो गया जब नशे में धुत एक यात्री ने उड़ते विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास किया.

एयरोफ्लोट एसयू 232 विमान के पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण को विमान में उपद्रव मचाने वाले यात्री के बारे में सूचना दी और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों की सहायता की मांग की.

विमान के दिल्ली में उतरते ही रूस के नागरिक एलेक्जेंडर सामोख्वालोव को हिरासत में ले लिया गया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. यह घटना 22 मई की है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यात्री विमान उपद्रव रिपोर्ट में जिक्र है कि नशे में चूर यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. यात्री ने विमान में ही शराब पी थी.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: