एमके स्टालिन ने फैसले को बताया ऐतिहासिक...
चेन्नई:
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में वीके शशिकला को दोषी करार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव से अनुरोध किया कि वह तमिलनाडु में स्थिर सरकार बनाने की दिशा में कदम उठाएं.
स्टालिन ने कहा, लंबे समय के बाद न्याय हुआ है, करीब दो दशक के बाद. यह ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि नेताओं को सार्वजनिक जीवन में कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, फैसला दिखाता है कि कोई बच नहीं सकता. सार्वजनिक जीवन में शुचिता अत्यावश्यक है. यह सभी नेताओं के लिए सबक होगा. स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, फैसले के बाद राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव को स्थाई सरकार बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.
यह पूछने पर कि शक्ति परीक्षण की स्थिति में सदन में उनकी पार्टी क्या रुख अपनाएगी, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘द्रमुक का रुख देश के लिए लाभकारी होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्टालिन ने कहा, लंबे समय के बाद न्याय हुआ है, करीब दो दशक के बाद. यह ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि नेताओं को सार्वजनिक जीवन में कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, फैसला दिखाता है कि कोई बच नहीं सकता. सार्वजनिक जीवन में शुचिता अत्यावश्यक है. यह सभी नेताओं के लिए सबक होगा. स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, फैसले के बाद राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव को स्थाई सरकार बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.
यह पूछने पर कि शक्ति परीक्षण की स्थिति में सदन में उनकी पार्टी क्या रुख अपनाएगी, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘द्रमुक का रुख देश के लिए लाभकारी होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं