विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

देवेंद्र फडणवीस ने राणा दंपति की गिरफ्तारी को 'दुखद' और महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक बताया

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मुंबई पहुंचने पर सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया

देवेंद्र फडणवीस ने राणा दंपति की गिरफ्तारी को 'दुखद' और महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक बताया
भारतीय जनता पार्टी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो).
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी को महाराष्ट्र के लिए ‘दुखद' और ‘शर्मनाक' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि जब सत्ताधारी शिवसेना के एक नेता ने धमकी भरे बयान दिए थे, या भाजपा नेता की कार पर हमला किया गया था, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मुंबई पहुंचने पर राणा दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा, ‘‘महाराष्ट्र में घटनाएं दुखद हैं. जब मोहित काम्बोज के वाहन पर हमला किया गया था या जब कोई नेता एक महिला प्रतिनिधि को 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ देने की बात करता है, तब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन जब राणा दंपती मुंबई में हनुमान चालीसा का पाठ करने आते हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है.''

मुंबई भाजपा नेता काम्बोज ने शुक्रवार को दावा किया था कि मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री' के पास उनकी कार पर हमला किया गया था.

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को बिना किसी का नाम लिए कहा था कि जो कोई भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेने की कोशिश करेगा, उसे ‘‘धरती से 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.''

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता का इतना अहंकार क्यों है? राज्य सरकार ही है, जो हिंसा भड़का रही है. क्या आपकी मर्दानगी इस तरह के व्यवहार तक सीमित है.''

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या गिरफ्तारी से यह संकेत मिलता है कि ‘लोगों ने अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार खो दिया है', और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बोलने वाले ‘चुप' क्यों हैं.

इससे पहले दिन में, नागपुर में फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का पूरे प्रकरण को संभालने का तरीका “बहुत बचकाना” था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com