नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों की बैठक बुलाई है। सुपरबग के मुद्दे पर चर्चा के लिए 7 अक्टूबर को यह बैठक बुलाई गई है। गंगाराम अस्पताल में किए अध्ययन के मुताबिक दस हज़ार सैंपल्स में से 2600 में सुपरबग का एनडीएम-1 बैक्टीरिया पाया गया जो कि बेहद चिंताजनक है। पहले ही मेडिकल जर्नल लैंसेट ने भारत में सुपरबग होने की आशंका जताई थी जिसका भारत सरकार ने खंडन किया था।