राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Delhi Coronavirus Report) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कुछ देर पहले जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2973 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 25 मरीजों की मौत हुई. पिछले 24 घंटों में 1920 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,63,785 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 4538 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 38,895 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 29,333 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 9562 RT-PCR टेस्ट किए गए. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1000 के करीब हो गई है. अब तक 976 कंटेनमेंट जोन बने. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं. रिकवरी रेट 87.03 फीसदी है. एक्टिव केस 10.55 प्रतिशत हैं. डेथ रेट- 2.41 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 7.64 फीसदी है.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार- COVID तो बस बहाना है, दफ्तरों को स्थायी 'स्टाफ-मुक्त' बनाना है
दिल्ली में कुल एक्टिव मामले 19,870 हैं. अब तक कुल 17,44,466 कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 10514 है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (शनिवार) कहा, 'घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की, कुछ कहते हैं कि यह सेकेंड वेव है, कुछ कहते हैं कि नहीं है, लेकिन मैं आपको एक ही चीज कहना चाहता हूं कि घबराने की कोई बात नहीं है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. मैं पिछले 4 से 5 महीने में जब से कोरोना फैला है, तब से समय-समय पर आपके सामने आकर सारी स्थिति बताता हूं.'
Covid-19 मरीजों की बर्थडे पार्टी का VIDEO शेयर कर IPS अधिकारी ने कहा- ऐसे नाचें तो हार जाएगा कोरोना
केजरीवाल ने आगे कहा, 'जून में हमने ही कहा था कि स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले हो सकते हैं. लेकिन आज मैं आपको बता रहा हूं कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए. कुल 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई. हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए.'
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं