विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

नए रोजगार पैदा करने के मामले में दिल्ली एनसीआर अव्वल : रिपोर्ट

नए रोजगार पैदा करने के मामले में दिल्ली एनसीआर अव्वल : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली जनवरी-मार्च में आठ बड़े शहरों के मुकाबले रोजगार पैदा करने वाले शीर्ष शहर के रूप में उभरी है और इस दौरान 2.6 लाख नये रोजगार के अवसर सृजित हुए। उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। देश के आठ बड़े शहरों में कुल 8.5 लाख रोजगार सृजित हुए।

रोजगार पैदा करने के मामले में बेंगलुरू का नंबर है दो
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली 2.6 लाख नये रोजगार सृजित कर शीर्ष शहर के रूप में उभरी है। उसके बाद क्रमश: बेंगलुरू 1.9 लाख करोड़, मुंबई 1.5 लाख करोड़, चेन्नई 82,200 तथा हैदराबाद 60,000 का स्थान है। करीब 88.9 नये रोजगार इन पांच शहरों में रिकॉर्ड किये गये।

किस क्षेत्र में कितना योगदान...
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध क्षेत्र से 61.1 प्रतिशत रोजगार सृजित हुए। उसके बाद नये रोजगार सृजित करने में क्रमश: सेवा में 18.5 प्रतिशत, विनिर्माण में 8.4 प्रतिशत, बैंकिंग वित्तीय सेवा एवं बीमा में 7.2 प्रतिशत तथा निर्माण एवं जमीन जायदाद में 3.1 प्रतिशत का स्थान रहा।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, ‘‘शीर्ष महानगरों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का रोजगार सृजन में सर्वाधिक 30.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं बेंगलुरू का 23.4 प्रतिशत जबकि मुंबई का 18.6 प्रतिशत है।’’


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, Delhi-NCR, Top Job Creator, रोजगार पैदा करने वाले शहर, नौकरी, जॉब, रोजगार, Job, Employment