
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कुछ कम होता दिख रहा है और यहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 1376 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,08,830 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 10,074 हो गया. वहीं इस दौरान 2854 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,83,509 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर सक्रीय मरीजों की बात करें तो दिल्ली में यह घटकर 2.5 फीसदी हो गई है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. वहीं संक्रमण की दर भी घटकर 2.15 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 95.84 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 15,247 है जो कि 1 सितम्बर के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 63,944 टेस्ट किए गए जिनमें से 36176 RTPCR टेस्ट और 27768 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.
कोरोना महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं: बिल गेट्स
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में सोमवार यानी 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 27,071 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. इस अवधि में 336 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 98,84,100 हो गई. वहीं, अब तक देश में कोरोना से कुल 1,43,355 मौतें हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 30,695 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में इस बीमारी से कुल 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं