अरविंद केजरीवाल Vs योगी आदित्यनाथ : कोरोना महामारी से कौन बेहतर तरीके से निपटा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने में उत्तर प्रदेश सबसे बेहतर राज्य रहा है. जिसके बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनपर तंज कसा.

अरविंद केजरीवाल Vs योगी आदित्यनाथ : कोरोना महामारी से कौन बेहतर तरीके से निपटा?

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना केस
  • UP में भी घट रहे कोरोनावायरस के मामले
  • अगले कुछ हफ्तों में आ सकती है वैक्सीन
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जिसके बाद AAP और BJP नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. केजरीवाल ने बुधवार को CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के उस दावे पर हमला बोला, जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने में UP देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य होने के बावजूद, सबसे बेहतर साबित हुआ, दिल्ली से भी बेहतर.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है. योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा UP के गली मोहल्लों में हो रही है. आपकी तरह हम फ़र्ज़ी कोरोना टेस्ट नहीं करते. बाक़ी मनीष जी 22 Dec को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं.'

कोरोना की देशी वैक्सीन Covaxin ने पहले चरण के ट्रायल में जगाई उम्मीदें

दरअसल बुधवार को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर की तुलना करते हुए AAP सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, 'सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद, UP ने COVID-19 प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम परिणाम दिए हैं. दो महीने पहले राज्य में 68,000 एक्टिव केस थे और अब ये 18,000 से भी कम हैं. UP ने सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. हमारे राज्य की पॉजिटिविटी और मृत्युदर सबसे कम है.'

एम्स के निदेशक ने कहा- कोविड के संक्रमण चेन को 6 महीने में तोड़ा जा सकता है

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप दिल्ली से इसकी तुलना करें तो उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है और यहां पर 8,000 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली की आबादी 1.75 करोड़ है और वहां पर 10,000 लोग मारे जा चुके हैं.'

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com