Cyclone Vayu: गुजरात में नहीं टला 'वायु' का खतरा, लौटते हुए टकरा सकता है, कुछ घंटे पहले सीएम रुपानी ने कहा था- अब खतरा नहीं

Cyclone Vayu News: 'वायु' भारत में इस साल टकराने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान है.

Cyclone Vayu: गुजरात में नहीं टला 'वायु' का खतरा, लौटते हुए टकरा सकता है, कुछ घंटे पहले सीएम रुपानी ने कहा था- अब खतरा नहीं

Cyclone Vayu News: चक्रवाती तूफान वायु की प्रचंडता धीरे-धीरे कम होती जाएगी.

नई दिल्ली:

चक्रवाती तूफान वायु (Cyclone Vayu) के मार्ग बदल लेने के बाद गुजरात पर छाए मुश्किल के बादलअभी छटे नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि तूफान वायु अब 17-18 जून को कच्छ के तट पर दस्तक दे सकता है.  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा था कि अब चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) पश्चिम की ओर दूर बढ़ गया है और अब इससे राज्य को कोई खतरा नहीं है.  वहीं  मौसम विभाग ने  चक्रवात के अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की संभावना जताई है.  हालांकि मौसम विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान की प्रचंडता भी शनिवार सुबह तक कुछ कम हो जाएगी. 

रूपानी ने शुक्रवार को ससंवाददाताओं से कहा, "तटीय क्षेत्रों से निकाले गए लगभग 75 लाख लोग अपने घरों को लौटने के लिए स्वतंत्र हैं'' उन्होंने कहा कहा कि स्कूल और कॉलेज शनिवार से विधिवत शुरू होंगे."

चक्रवात वायु: गुजरात में परिवहन सेवाएं और बंदरगाह पर कामकाज रोका गया

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने  एक बुलेटिन में कहा, ‘‘चक्रवात पश्चिम की ओर मुड़ रहा है, जिससे पोरबंदर, देवभूमि द्वारका जिले 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तथा गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिले 30-40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे की गति वाले हवा के झकोरों से प्रभावित होंगे. तीनों जिलों में वायु गति के क्रमश: कम होने की संभावना है.'' इसमें कहा गया है कि चक्रवात के अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की संभावना है. 

रातभर में वायु चक्रवात ने बदला रास्ता, समुद्र की ओर मुड़ा, गुजरात तट के पास से गुजरेगा

बता दें 'वायु' भारत में इस साल टकराने वाला दूसरा चटक्रवाती तूफान है. इससे पहले फेनी चक्रवात ने देश के कई हिस्सों में भाषण तबाही मचाई थी. फिलहाल गुजरात हाई अलर्ट पर है और प्रशासन ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है.

वीडियो: गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' ने बदला रास्ता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com