
Indian Airforce Agniveer Vacancy: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु (Agniveervayu) की भर्ती के लिए जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें. क्योंकि आवेदन करने की आज लास्ट डेट हैं. 12वीं पास युवाओं के लिए वायु सेना में काम करने का सुनहरा मौका है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज कैटगरी बांटी गई है. डिटेल्स जानकारी आपको आगे दी गई है.
Indian Airforce Agniveer Vacancy: योग्यता
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स होने चाहिए. कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. यहां तक की पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
Indian Airforce Agniveer Age Limit (आयु सीमा)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 साल और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवार, जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो.
सलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा.
ये भी पढ़ें-यूपी के युवाओं को मिलेगा बिजनेस शुरू करने का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म, 5 लाख तक बिना इंट्रेस्ट के दिए जाएंगे लोन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं