कर्नाटक में लंबे समय बाद दर्ज हुए 24 घंटों में कोरोना के 1000 से कम केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 11 मौतें हुई, इस तरह कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11, 867 लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में लंबे समय बाद दर्ज हुए 24 घंटों में कोरोना के 1000 से कम केस

कर्नाटक में लंबे अरसे बाद एक दिन में कोरोना के 1000 से कम केस दर्ज हुए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Covid-19 Pandemic: कर्नाटक (Karnataka) में लंबे समय बाद एक दिन में कोरोना के नए केसों की संख्‍या (New corona cases in Karnatak) 1000 के आंकड़े के नीचे आई है. हालांकि जनवरी-फरवरी 2021 में कोरोना मामलों की नई लहर आने की आशंका जताई है.वैसे कोरोना केसों की संख्‍या में कमी आने का कारण रविवार को हुई कम टेस्टिंग को भी माना जा रहा है. कर्नाटक सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, छह दिसंबर को राज्‍य में कोरोना के 998 नए केस दर्ज किए गए. राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 24767 है. बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्‍य में 1601 मरीज कोरोना से ठीक हुए, इस तरह राज्‍य में कोरोना से अब तक 8,57351 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 11 मौतें हुई, इस तरह राज्‍य में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11, 867 लोगों की मौत हो चुकी है.

फाइजर ने भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए कोविड-19 टीके को मंजूरी देने का आवेदन किया

भारत की बात करें तो कोरोना के कुल केसों की संख्‍या 96.77 लाख से ज्यादा पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 32,981 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 96,77,203 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 391 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत (Corona Deaths) हुई है. रोजाना होने वाली मौत की संख्या 3 जुलाई के बाद सबसे कम है. अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,40,573 पहुंच गया है.

100वें जन्मदिन से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की महिला ने कोरोना को दी मात... 

देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर चार लाख से नीचे आ गई है.  20 जुलाई के बाद पहली बार इतने कम मामले आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 39,109 मरीज़ ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 91,39,901 मरीज़ कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आने वाले नए केसों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. देश में एक्टिव मामले (Active Cases) 3,96,729 रह गए हैं.

कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी : PM मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com