
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 07.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 98 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 391 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,43,019 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,56,546 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 12 दिसंबर को 10,14,434 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 15,37,11,833 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India LIVE Updates: 24 घंटे में कोरोना के 30254 नए मामले, अब तक 93 लाख से ज्यादा ठीक
बता दें कि देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी तैयारियां तेज हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में एक संबोधन में कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में देश को वैक्सीन मिलने वाली है. वहीं दूसरी ओर कोरोना को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार लोगों से मास्क और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का लगातार आग्रह कर रही है. कोरोना काल की शुरुआत में देश में एक समय मास्क और PPE किट की किल्लत भी देखने को मिली थी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर भारत' पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि भारत ने सिर्फ 7 महीनों में 6 करोड़ से ज्यादा PPE किट और 15 करोड़ N-95 मास्क का उत्पादन किया है.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं