विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी. मेदांता अस्पताल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया. एक सरकारी बयान के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि मंत्री निगरानी में रहेंगे और डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑक्सीजन पर उनकी हालत स्थिर रहेगी.

दुबे ने कहा कि विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी. स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भगवान की दया और दिन- रात डॉक्टरों के प्रयास तथा आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आईसीयू से बाहर निकलकर कक्ष में आ गया हूं. आप सभी का शुक्रिया.'' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com