विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,203 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,67,736 हो गई. वहीं संक्रमण से 131 और लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले आठ महीने में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 1,84,182 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 1.73 फीसदी है. अब तक 1,03,30,084 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 96.83 फीसदी है. वहीं 131 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,470 हो गई और मृत्यु दर 1.4 फीसदी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 24 जनवरी तक कुल 19,23,37,117 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से रविवार को 5,70,246 नमूनों की जांच हो चुकी है.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,361 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 3,361 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.93 लाख हो गए, जबकि 5606 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8.19 लाख हो गई.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 200 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,857 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,791 हो गयी है.
पंजाब में कोविड-19 के 172 नए मामले सामने आए, पांच और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में सोमवार को पांच और लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,560 हो गई, जबकि 172 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,72,089 हो गए. एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत, 193 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,845 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,760 हो गयी है.

दिल्ली में 9 महीने में सबसे कम नए कोरोना मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 148 नए मरीज मिले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 9 महीने में सबसे कम कोरोना के नए मरीज सामने आए. सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 148 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या  6,34,072 हो गई. वहीं इस दौरान 5 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,813 हो गया.
उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सात और लोगों मौत, 220 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में सात मरीज़ों की मौत हो गई और 220 नये संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमण से राज्‍य में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,624 हो गया है जबकि कुल 5,98, 907 संक्रमित पाये गये हैं.
शशिकला को आईसीयू से बाहर लाया गया: अस्पताल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला को कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी उनके लक्षण कम होने के बाद आईसीयू से बाहर लाया गया है. विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी दी. शशिकला भ्रष्टाचार के एक मामले में बेंगलुरु में जेल की सजा काट रही है.
गोवा विधानसभा ने कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों को दीं श्रद्धांजलि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा विधानसभा में कोविड-19 महामारी की वजह से राज्य में जान गंवाने वाले पीड़ितों को पांच दिवसीय सत्र के दौरान सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण की वजह से 761 लोगों की मौत हो चुकी है.
महामारी के दौरान दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली नहीं चरमराई: केजरीवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि महामारी के दौरान दिल्ली ने बेहद गंभीर स्थिति का सामना किया लेकिन हाल के वर्षों में किए गए 'सुधार' और बेहतर प्रबंधन की वजह से यहां स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त नहीं हुई.
मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा उनमें इसके मामूली लक्षण हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सा नियामक ने देश में कोरोना वायरस के पहले टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इस मंजूरी से अगले महीने से देश में टीकाकरण की मुहिम शुरू होने का रास्ता खुल गया है.

कोविड-19 महामारी में घर पर स्वास्थ्य सेवा लेने का चलन बढ़ा : विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण लोगों ने न सिर्फ घर से काम किया बल्कि विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अस्पताल जाकर उपचार कराने के बजाय घर से स्वास्थ्य देखभाल सेवा का चयन करना पड़ा. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बस शुरुआत है और घर से स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का भविष्य में चलन बढ़ेगा और उसकी नए संभावनाएं सामने आएंगी.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 38,878 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

जायडस कैडिला ने कहा, कोविड-19 की दवा के दूसरे चरण के परीक्षण से ‘सकारात्मक परिणाम’
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि मैक्सिको में कोविड-19 के मरीजों पर उसकी दवा डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजे सकारात्मक हैं. जायडस कैडिला को जून 2020 में मैक्सिको के नियामक प्राधिकरण से कोविड-19 के इलाज की संभावित दवा डेसीडुस्टैट के परीक्षण की अनुमति मिली थी.
नोएडा में कोरोना वायरस के छह नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के छह नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,321 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक छह और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
देश में संक्रमण की वजह से अब तक 1,53,470 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 50,785 लोगों की मौत महाराष्ट्र, इसके बाद तमिलनाडु में 12,316, कर्नाटक में 12,197, दिल्ली में 10,808, पश्चिम बंगाल में 10,115, उत्तर प्रदेश में 8,617 और आंध्र प्रदेश में 7,147 लोगों की मौत हुई.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,203 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,203 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,67,736 हो गए. वहीं 131 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,470 हो गई. देश में अभी 1,84,182 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, वहीं 1,03,30,084 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 389 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,68,103 हो गई.
छत्तीसगढ़ में 300 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,96,626 हो गई है. राज्य में रविवार को 33 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 331 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये तथा 5,173 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए. सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समय 72,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 8,89,576 पर पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,13,550 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com