देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,203 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,67,736 हो गई. वहीं संक्रमण से 131 और लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले आठ महीने में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 1,84,182 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 1.73 फीसदी है. अब तक 1,03,30,084 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 96.83 फीसदी है. वहीं 131 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,470 हो गई और मृत्यु दर 1.4 फीसदी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 24 जनवरी तक कुल 19,23,37,117 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से रविवार को 5,70,246 नमूनों की जांच हो चुकी है.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 3,361 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.93 लाख हो गए, जबकि 5606 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8.19 लाख हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,857 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,791 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में सोमवार को पांच और लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,560 हो गई, जबकि 172 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,72,089 हो गए. एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,845 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2,760 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 9 महीने में सबसे कम कोरोना के नए मरीज सामने आए. सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 148 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,072 हो गई. वहीं इस दौरान 5 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,813 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में सात मरीज़ों की मौत हो गई और 220 नये संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,624 हो गया है जबकि कुल 5,98, 907 संक्रमित पाये गये हैं.