बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 मरीजों की मौत, नए मामले 20 हजार के करीब

Coronavirus Cases Bengal Today :बीते 24 घंटे के दौरान करीब 19,211 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 66,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 मरीजों की मौत, नए मामले 20 हजार के करीब

Bengal Coronavirus Cases :बंगाल में एक माह में तेजी से बढ़े कोरोना के केस

कोलकाता:

Corona Cases Bengal Today :बंगाल में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 144 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं. बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19,511 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,14,313 तक पहुंच गई है. जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13,137 हो गई है. बंगाल में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,948 हो गई है.बीते 24 घंटे के दौरान करीब 19,211 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 66,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बंगाल में लॉकडाउन 16 से 31 मई तक रहेगा.

बंगाल के राज्यपाल हिंसा के पीड़ितों से मिले और ममता सरकार पर बोला हमला, कल नंदीग्राम जाएंगे

बंगाल में पॉजिटिविटी रेट (Bengal Positivity Rate) भी 9.8 फीसदी तक पहुंच गया है. बंगाल में 10 दिनों में पहली बार कोरोना के केस 20 हजार से नीचे आए हैं. बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata Corona Cases) में 3951 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 30 लोगों की मौत कोविड-19 (COVID-19) से हुई है. बंगाल में कोलकाता से भी सबसे ज्यादा मामले उत्तरी 24 परगना जिले में मिले हैं, जहां 4279 केस और 35 मौतें कोरोना से हुई हैं.

बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 131948 तक पहुंच गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 19 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. बंगाल सरकार ने 16 से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम कड़ी पाबंदियां भी लागू की हैं. वाहनों के साथ सभी तरीके की सार्वजनिक गतिविधियों पर भी प्रतिबंधित हैं. बंगाल के मुख्य सचिव अलप्पन बंद्योपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन (Bengal Lockdown) रविवार सुबह 6 बजे से 30 मई को शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.

बंगाल में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे. सभी व्यावसायिक परिसर, मॉल, बार, खेलकूद परिसर, पब, सिनेमा हॉल औऱ ब्यूटी पॉर्लर जैसे केंद्र भी बंद रहेंगे. सिर्फ आवश्यक एवं आपात सेवाओं को ही इजाजत होगी. इसमें स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस, अदालतें, बिजली, जलापूर्ति और मीडिया के क्षेत्र शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान निजी वाहन, टैक्सी और ऑटोरिक्शा भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. सिर्फ अस्पताल, डायग्नोस्टिक लैब, एयरपोर्ट, मीडिया हाउस और टीकाकरण केंद्र जा रहे ऐसे वाहनों को ही इजाजत होगी.

प.बंगाल में 16 से 30 मई तक फुल लॉकडाउन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com