विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

बंगाल ने कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ा, कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 संक्रमित

Bengal Corona Cases : बंगाल की राजधानी कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 नए मरीज मिले हैं. जबकि 5 मौतें हुई हैं. उसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 5053 नए केस मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है.

बंगाल ने कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ा, कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 संक्रमित
Bengal Corona : बंगाल में कोरोना के नए मामले 24 हजार के पार पहुंचे (प्रतीकात्मक फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल ने कोरोनावायरस के मामलों में दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. बंगाल में रविवार को 24,287 नए मरीज मिले हैं, जो शनिवार के मुकाबले करीब 6 हजार ज्यादा हैं. दिल्ली और मुंबई में करीब 20-20 हजार के करीब कोविड-19 केस मिल रहे हैं. बंगाल में पिछले साल के आखिरी हफ्ते से संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल के मौके पर कोलकाता और कई अन्य शहरों में भारी भीड़ भी देखी गई थी. 

यूपी में कोरोना के 7695 नए मामले, चुनावी ऐलान के बीच एक हफ्ते में 13 गुना बढ़े केस

बंगाल में पिछले 24 घंटों में 18 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 71,664 कोविड टेस्ट किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 33.89 फीसदी पहुंच गया है. राज्य में कुल 2874 कोरोना मरीज अस्पताल में हैं. जबकि सेफ होम में 191 मरीज हैं. बंगाल की राजधानी कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 नए मरीज मिले हैं. जबकि 5 मौतें हुई हैं. उसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 5053 नए केस मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है. हावड़ा में 1742 नए केस और दो मौतें हुई हैं. हुगली में 1276 नए मरीज मिले हैं और एक मौत हुई है. 

मुंबई में कोरोना के 19,474 नए मामले, नई पाबंदियों के बीच थोड़ा घटे मामले

दिल्ली में शनिवार को 22, 751 नए मरीज मिले, जबकि मुंबई में यह तादाद 19,474 रही है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 44,388 नए कोरोना केस मिले हैं, 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में ओमिक्रॉन के 207 नए केस मिले हैं. 

बंगाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17.55 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि कुल मृतकों की संख्या 19,901 हो गई है. कुल 16.57 लाख मरीज कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 16056 की बढ़ोतरी के साथ 78,111 हो गए हैं. बंगाल में डिस्चार्ज रेट 94.42 फीसदी है और मृत्यु दर 1.13 फीसदी है. बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 9 जनवरी को पिछले 24 घंटे के हिसाब से कुल 71,664 कोविड सैंपल का टेस्ट किया गया है.

इसमें से 62 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट और 38 फीसदी एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. राज्य में कुल 155 लैब कोरोना नमूनों की जांच कर रही हैं. कोविड-19 के 203 डेडिकेटेड अस्पताल बंगाल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें से 196 सरकारी अस्पताल हैं. कोविड-19 के लिए फिलहाल 23497 आरक्षित बेड हैं, जिनमें से 5.28 फीसदी बेड भरे हैं. 200 सेफ होम्स में कुल 11,507 बेड हैं. सरकार ने बताया कि कुल 75.046 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 2874 मरीज अस्पतालों में हैं. 191 मरीज सेफ होम्स में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com