कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 16 अक्टूबर को, नए पार्टी अध्यक्ष पर होगा मंथन

एक बयान में कहा गया है, "कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार, 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगी." कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि इस बैठक के एजेंडे में देश की "वर्तमान राजनीतिक स्थिति", "आगामी विधानसभा चुनाव", और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव शामिल होंगे.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 16 अक्टूबर को, नए पार्टी अध्यक्ष पर होगा मंथन

पंजाब संकट से निपटने में हाल ही में गांधी परिवार की आलोचना की गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने नए अध्यक्ष का चुनाव, वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों पर मंथन के लिए 16 अक्टूबर को अपने शीर्ष निकाय यानी कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी (CWC) की बैठक बुलाई है. पार्टी ने आज दोपहर एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है.

एक बयान में कहा गया है, "कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार, 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगी." कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि इस बैठक के एजेंडे में देश की "वर्तमान राजनीतिक स्थिति", "आगामी विधानसभा चुनाव", और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव शामिल होंगे.

पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए.

'देश की सबसे पुरानी पार्टी की संरचनात्मक कमजोरी का शीघ्र समाधान नहीं', प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर तंज

सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराये जाने चाहिए.

पिछले दिनों सिब्बल ने कहा था, "हम जी-23 हैं,  जी हुजूर-23 नहीं. हम मुद्दे उठाते रहेंगे." इसके घंटों बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर  तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और वहां, टमाटर फेंके थे. प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

हेलिकॉप्टर में साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, कांग्रेस की सियासी एकजुटता दिखाने की रणनीति?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आजाद और सिब्बल उन 23 प्रमुख नेताओं के समूह (ग्रुप 23) में शामिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी. इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.