विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2021

'देश की सबसे पुरानी पार्टी की संरचनात्मक कमजोरी का शीघ्र समाधान नहीं', प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर तंज

इसी साल जुलाई में गांधी परिवार से दिल्ली में मुलाकात के बाद इस बात की संभावना गहरा गई थी कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं लेकिन उनकी आज की टिप्पणी दूसरे संकेत दे रही है.

'देश की सबसे पुरानी पार्टी की संरचनात्मक कमजोरी का शीघ्र समाधान नहीं', प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर तंज
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की आलोचना की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय सुर्खियां बन चुकी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज सुबह एक ट्वीट में कांग्रेस के साथ अपने रिश्ते के पतन का संकेत दिया है और पार्टी की आलोचना की है. किशोर ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की गहरी जड़ें जमा चुकी समस्याएं और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है.

44 वर्षीय किशोर ने ट्वीट किया, "लखीमपुर खीरी घटना के आधार पर जो लोग सबसे पुरानी पार्टी (GOP) के नेतृत्व में विपक्ष के त्वरित, स्वतःस्फूर्त पुनरुद्धार की उम्मीद कर रहे थे उन्हें निराशा हाथ लगी है.. दुर्भाग्य से, जीओपी की गहरी जड़ें जमा चुकी समस्याएं और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है."

पिछले रविवार (03 अक्टूबर) को लखीमपुर खीरी में किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा कथित गाड़ी चढ़ाने से चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा के पीड़ित परिवारों से कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी मिलने पहुंची थीं लेकिन उन्हें तीन दिनों तक प्रसासन ने हिरासत में रखा, बाद में उन्हें और राहुल गांधी समेत पांच कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दी थी.

- - ये भी पढ़ें - -
* राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, '12 अक्‍टूबर तक मंत्री अजय मिश्रा का इस्‍तीफा और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...'
* लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री के बेटे को समन, किसानों को कुचलने के मामले में दो गिरफ्तार
* 'कोई मुआवजा नहीं मिला, न सरकार के मंत्री घर आए ' : लखीमपुर में मारे गए बीजेपी बूथ अध्‍यक्ष शुभम के पिता ने जताई नाराजगी

किशोर ने इसी प्रसंग के संदर्भ में ये टिप्पणी की है. इसी साल जुलाई में गांधी परिवार से दिल्ली में मुलाकात के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं लेकिन उनकी आज की टिप्पणी दूसरे संकेत दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com