प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'बाधा, विनाश और विध्वंस' है कांग्रेस का नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'बाधा, विनाश और विध्वंस' है कांग्रेस का नारा

कोल्लम (केरल):

संसद की कार्यवाही में व्यवधान से परेशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जीभर कोसा। उन्होंने कांग्रेस पर लोकतंत्र का मखौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव की हार पचा नहीं पा रहा है, इसलिए देश को तबाह करने की ठान बैठा है।

जीएसटी विधेयक पर मतभेद सुलझाने की नीयत से करीब दो हफ्ते पहले नरमी दिखाते हुए विपक्षी दल के पास पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस को चारों तरफ से घेरते हुए कहा, 'बाधा, विनाश और विध्वंस' अब कांग्रेस का नारा है। वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद का कामकाज चलाने के लिए बहस, मतभेद और निर्णय के परामर्श को भूल चुकी है।'

पीएम मोदी ने कांग्रेस के क्रियाकलापों, खासतौर से राज्यसभा में उसकी गतिविधियों का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी दल का नाम लिए बिना कहा, 'पिछले लोकसभा चुनाव में जिन लोगों को जनता ने हरा दिया था, घर बिठा दिया था, वह बर्बाद हो चुके हैं। अब उन्होंने यह तय किया है कि हम तो बर्बाद हो ही चुके हैं तो हम आपको भी बर्बाद कर देंगे। हम संसद को चलने नहीं देंगे। देश का जो होना है, होता रहे। आपने हमें बर्बाद किया, अब देखिए हम क्या करते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केरल की अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की प्रतिमा के अनावरण के बाद एसएनडीपी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। आर शंकर पिछड़े एझवा समुदाय से थे और कांग्रेस से संबद्ध थे। समारोह का आयोजन एझवा समुदाय के संगठन श्री नारायण धर्म परिपालना योगम ने किया था। भाजपा अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के वोटों पर नजर टिकाए है।