Russia Ukraine Crisis. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के छठे दिन बमबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय छात्र की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था. इस बीच देशभर के लोगों ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
With profound sorrow we confirm that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv this morning. The Ministry is in touch with his family.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
We convey our deepest condolences to the family.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. हर मिनट कीमती है."
Received the tragic news of an Indian student Naveen losing his life in Ukraine.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2022
My heartfelt condolences to his family and friends.
I reiterate, GOI needs a strategic plan for safe evacuation.
Every minute is precious.
कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, "भारतीय छात्र की मौत की दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानकर मैं बिल्कुल स्तब्ध और व्यथित हूं. नरेंद्र मोदी जी को चुनाव के बजाय युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर ध्यान देना चाहिए. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भारत के उन लाचार छात्रों के साथ पूरा देश खड़ा है. भगवान उन्हें बचाए.
I am absolutely shocked and morose by learning the heart rending incident of death of Indian students. @narendramodi ji should focus on evacuation of Indian students from the war-torn #Ukraine than election
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) March 1, 2022
(1/2)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया, " यह एक त्रासदी है कि कर्नाटक के हावेरी जिले का एक छात्र नवीन यूक्रेन में बमबारी में मारा गया. मैंने नवीन के पिता शेखरगौड़ा से टेलीफोन पर बात की. नवाने के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
"ಉಕ್ರೇನ್ ನಲ್ಲಿ ಶೆಲ್ ಗಳ ದಾಳಿಗೆ ಕರ್ನಾಟಕದ ಹಾವೇರಿ ಜಿಲ್ಲೆಯ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿ ನವೀನ್ ಗ್ಯಾನಗೌಡರ್ ಮೃತಪಟ್ಟಿದ್ದು ಒಂದು ದುರಂತದ ಸಂಗತಿ, ಈ ಕುರಿತು ನವೀನ್ ಅವರ ತಂದೆ ಶೇಖರಗೌಡ ಅವರಿಗೆ ದೂರವಾಣಿ ಕರೆ ಮೂಲಕ ಮಾತನಾಡಿ ಸಾಂತ್ವನ ಹೇಳಿದ್ದೇನೆ.
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) March 1, 2022
ನವೀನ ಅವರ ಮೃತದೇಹವನ್ನು ಭಾರತಕ್ಕೆ ತರಿಸಿಕೊಳ್ಳುವ ಎಲ್ಲ ಪ್ರಯತ್ನ ನಡೆಸಲಾಗುವುದು.
1/2
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए."
यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "मोदी जी, आपकी सरकार की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे ? यूक्रेन रूस युद्ध के बीच 20000 हज़ार भारतीयों की ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं? हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी किसकी है?
मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2022
आपकी सरकार की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे ?#UkraineRussiaWar के बीच 20000 हज़ार भारतीयों ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं ?
हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी किसकी है? pic.twitter.com/PvilvFvWqy
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं! दुःखद."
यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2022
भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है। जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं!
दुःखद।
खाने के लिए लाइन में खड़ा था मृतक छात्र
छात्र की मौत के कुछ ही समय बाद NDTV में हमारी सहयोगी वर्तिका ने खारकीव में स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर पूजा प्रहराज से बात की, जिन्होंने बताया कि मारा गया विद्यार्थी सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था. अंतिम वर्ष की मेडिकल छात्रा पूजा प्रहराज ने कहा, "वह सिर्फ खाना लेने के लिए बाहर गया था... होस्टल में रहने वाले अन्य बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था हम करते हैं, लेकिन वह गवर्नर के आवास के पीछे एक फ्लैट में रहा करता था... वह एक घंटे से भी ज़्यादा वक्त से लाइन में खड़ा था, तभी हवाई हमला हुआ, जिसमें गवर्नर हाउस उड़ा दिया गया और वह भी मारा गया..."पूजा ने बताया, मारे गए छात्र का फोन मिलाए जाने पर एक यूक्रेनी महिला ने जवाब दिया. उसने कहा, "जिनका यह फोन है, उन्हें इस वक्त मोर्ग (मुर्दाघर) में ले जाया जा रहा है..."
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन में रूसी बमबारी में भारतीय छात्र की मौत, MEA ने की पुष्टि
राष्ट्रपति जेलेंस्की की कायल हुई यूक्रेन से वापस लौटने वाली भारतीय छात्रा
यूक्रेन के किसान ने जुगाड़ से चुरा लिया रूसी सेना का टैंक, टैक्टर से बांधा और खींचकर ले गया
जब यूक्रेन में सरकारी इमारत को रूसी मिसाइल ने उड़ाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं