लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार शाम को उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनके हेलीकॉप्टर से एक चील टकरा गई।
अखिलेश अपने दादा रतन सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शिरकत करके सैफई से लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी डिंपल यादव और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव भी थे।
अखिलेश के हेलीकॉप्टर से अमौसी हवाई अड्डे से 12 किलोमीटर पहले करीब 3,000 फीट की ऊंचाई पर एक चील टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हेलीकॉप्टर के सामने वाला शीशा टूट गया।
अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की अमौसी हवाई अड्डे पर तत्काल इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर को लामार्टीनियर कॉलेज मैदान में उतरना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर, हेलीकॉप्टर से टकराई चील, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Helicopter