छत्तीसगढ़ में सुकमा के पालोड़ी से नक्सलियों के साथ ग्रामीणों का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का दावा है कि ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया ये वीडियो उनके एरियल सर्विलॉन्स के दौरान मिला. मामला 9 सितंबर को बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नक्सली सड़क काटने जा रहे हैं, ऐसा पुलिस का दावा है. सूचना जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए है.
Video captured by a drone used recorded large movement of people in the forests of Sukma during aerial surveillance, police claimed, those seen moving in the forests were local tribals from Palodi Village along with naxals who were out to dig the roads @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/89HZle3UN4
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 15, 2020
किस्टाराम थाना क्षेत्र पालोड़ी इलाकें में ये तस्वीरें कैद हुई, जिसमें पालोड़ी के जंगल में नाला पार करते हुए तस्वीर में बड़ी संख्या में ग्रामीण दिख रहे हैं. कुछ महीने पहले पालोड़ी में सुरक्षाबलों ने एक कैंप बनाया है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि विरोध करने वाले नक्सलियों के हिमायती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं