विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी : सूत्र

सीबीआई सुशांत सिंह की मौत के दिन से लेकर पहले के कुछ दिनों में उसके व्यवहार, रहन-सहन, दिनचर्या का अध्ययन करेगी

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी : सूत्र
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Sushant Singh Rajput Death Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में  सीबीआई की CFSL लैब सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी (Psychological Autopsy) करेगी. सीबीआई (CBI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. देश में यह तीसरा बहुचर्चित मामला है जिसमें सीबीआई की CFSL टीम साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी. इसके पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली में बुराड़ी में हुई 11 आत्महत्याओं के मामले में दिल्ली पुलिस सभी मृतकों की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करक चुकी है. 

सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में सुशांत के दिमाग का अध्ययन करेगी. सीबीआई की फॉरेंसिक टीम सुशांत के लिखे नोट्स, किताब, व्हाट्सऐप मैसेज चैट, सोशल मीडिया पर लिखी हुई तमाम पोस्टों का अध्ययन करेगी. सुशांत के परिवार दोस्तों, करीबियों, उनके साथ रहने वाले कर्मचारियों से सुशांत की मनोदशा व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी.

सीबीआई सुशांत की मौत के दिन से लेकर पहले के कुछ दिनों में उसके व्यवहार, रहन-सहन, दिनचर्या का अध्ययन करेगी. ये ऑप्टसी सुशांत सिंह की मौत का सच सामने लाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी. सीबीआई की फोरेंसिक टीम एक तरह से सुशांत के दिमाग का पोस्टमार्टम करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com