विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

CBI ने लालू यादव की जमानत का किया विरोध, SC से कहा- चुनाव के लिए मांग रहे हैं जमानत, कोर्ट को कर रहे हैं गुमराह

सीबीआई ने कहा कि लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं.

CBI ने लालू यादव की जमानत का किया विरोध, SC से कहा- चुनाव के लिए मांग रहे हैं जमानत, कोर्ट को कर रहे हैं गुमराह
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव.
नई दिल्ली:

चारा घोटाले मामले में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की जमानत का सीबीआई (CBI) ने विरोध किया है. सीबीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में सीबीआई ने कहा, 'लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं. लालू यादव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं. मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर वह कोर्ट को गुमराह कर रहे है.'

सीबीआई ने कहा कि लालू यादव को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

राहुल गांधी या मायावती? तेजस्वी यादव ने बताया-किसे पीएम बनते देखना चाहते हैं

साथ ही सीबीआई ने कहा कि यदि सभी सजा की गणना की जाए तो लालू को 3.5 साल की सजा नहीं हुई है बल्कि 27.5 साल की जेल हुई है. राज्य के सीएम के रूप में लालू की नापाक हरकत ने पूरे देश की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया. बता दें, लालू यादव की जमानत यातिक पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

राबड़ी देवी ने ट्वीट करके पीएम मोदी को कहा 'सबसे झूठा आदमी', लालू बोले- 'ई लोगन के दिन भर कौनो काम नइखे'

लालू यादव ने मेडिकल आधार पर जमानत मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लालू ने याचिका में कहा था कि एक मामले में 22 महीने, दूसरे मामले में 13 महीने और तीसरे मामले में 21 महीने की सजा काट चुके हैं.

नीतीश ने बिहार में 'लालटेन के दिन खत्म होने' को लेकर राजद पर कसा तंज तो लालू ने Tweet कर कही यह बात...

Video: तेजस्वी यादव बोले- पूरे बिहार को लालू जी की कमी खल रही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com