विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2020

दिल्ली में कोरोना से मौतों के मामले लगातार 5वें दिन 100 से कम, नए केस भी नियंत्रण में

Delhi Corona cases : सक्रिय मरीजों की संख्या 26 अक्टूबर के बाद सबसे कम रह गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी से नीचे रही है. रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.

दिल्ली में कोरोना से मौतों के मामले लगातार 5वें दिन 100 से कम, नए केस भी नियंत्रण में
Delhi Corona Virus cases : नवंबर में राजधानी में रोज 6-7 हजार मरीज सामने आ रहे थे

दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौतों के मामलों में भी कमी दिख रही है.  दिल्ली में शनिवार को लगातार 5वें दिन 100 से कम मौतों के मामले सामने आए. नए मरीजों की संख्या 3500-4000 के करीब ही स्थिर रही है. जबकि नवंबर के अंत में रोज मिलने वाले मरीजों की तादाद 6-7 हजार तक पहुंच गई थी.

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे रही. हालांकि कंटेंमेंट जोन की संख्या 6 हजार के पार कर गई है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 अक्टूबर के बाद सबसे कम रह गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी से नीचे रही है. रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में 3419 केस सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में गई 77 लोगों की जान गई. इससे दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 9574 पहुंच गया है. 24 घण्टे में 4916 मरीज ठीक हुए और कुल स्वस्थ मरीज़ों का आंकड़ा 5,53,292 हो गया है. पिछले 24 घण्टे में हुए 81,473 टेस्ट हुुए. इससे कोरोना जांच का कुल आंकड़ा 66,67,176 तक पहुंच गया है.  24 घण्टे में हुए 35,352 RTPCR टेस्ट हुए जबकि 46,121 एंटीजन टेस्ट. 

सक्रिय मरीजों की संख्या 26,678 रह गई है. इससे संक्रमण दर 4.2 फीसदी तक लुढ़क चुकी है. रिकवरी दर 93.85 फीसदी है, यानी करीब 94 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मरीज़ों की दर 4.52% है.राजधानी में कोरोना के कुल संक्रमितों में से1.62 फीसदी (मृत्यु दर) की मौत हो गई है. होम आइसोलेशन में 16,231 मरीज हैं. यानी अस्पतालों से ज्यादा मरीज घर में अपना इलाज करा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com