विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ वाराणसी की अदालत में मामला दर्ज

वाराणसी के एसीजेएम अदालत में एक याचिका दायर कर हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ वाराणसी की अदालत में मामला दर्ज
फिल्म अभिनेता कमल हासन. (फाइल फोटो)
वाराणसी: वाराणसी की एक अदालत ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया. अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के एसीजेएम अदालत में एक याचिका दायर कर हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. इस पर सुनवाई करते हुए न्यायधीश सुधाकर दुबे ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें : कट्टर दक्षिणपंथी अब हिन्दू आतंकवाद को नकार नहीं सकते : कमल हासन

VIDEO: 'अब हिंसा का सहारा लेने लगे हैं हिंदू राइट विंग ग्रुप' 


एसीजेएम की अदालत ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. अधिवक्ता का आरोप है कि हासन ने हिन्दुओं और हिन्दू संगठनों को आतंकवादी बताया है. इससे करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस लगी है. उन्होंने हासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: