विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

पाकिस्तान से दूर नहीं भाग सकता भारत, लगातार संपर्क में रहने की जरूरत : चिदंबरम

पाकिस्तान से दूर नहीं भाग सकता भारत, लगातार संपर्क में रहने की जरूरत : चिदंबरम
पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर
मुंबई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ 'निरंतर' संपर्क में रहने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसी से दूर नहीं भाग सकता. चिदंबरम ने पाकिस्तान पर नरेंद्र मोदी सरकार की 'ढुलमुल' नीति की भी आलोचना की.

चिदंबरम ने बुधवार शाम को मुंबई में एशिया सोसायटी के कार्यक्रम में कहा, 'मेरा मानना है कि हमें पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में रहना चाहिए. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. आप पाकिस्तान से दूर नहीं भाग सकते. आज हम पड़ोसी हैं, हम अगले सैकड़ों सालों तक पड़ोसी रहेंगे.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों में हमें बातचीत का विषय, बातचीत का स्थान, समय और किस स्तर पर बात करेंगे, यह तय करना चाहिए.' उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा बलूचिस्तान मुद्दे को सार्वजनिक तौर पर उठाए जाने को 'पूरी तरह मूखर्तापूर्ण कदम' बताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पी चिदंबरम, P Chidambaram, पाकिस्तान, Pakistan, भारत-पाक संबंध, India-Pak Relations, नरेंद्र मोदी सरकार, Narendra Modi Government