विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2012

ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने पर फैसला टला

नई दिल्ली: सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उस प्रस्ताव को टाल दिया, जिसमें सरकारी नौकरियों और प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की क्रीमी लेयर की आय सीमा साढ़े चार लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये सालाना करने का प्रावधान था।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव गुरुवार को कैबिनेट के समक्ष पेश किया गया, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। मंत्रालय ने उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को मौका देने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव पेश किया था।

क्रीमी लेयर की आय सीमा इससे पहले 2008 में ढाई लाख से बढाकर साढ़े चार लाख रुपये सालाना की गई थी, लेकिन इससे भी अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत उपलब्ध रिक्तियों को भरने में अपेक्षित परिणाम नहीं निकल पाए। हाल ही में मंत्रालय ने शहरी इलाकों में क्रीमी लेयर की आय सीमा 12 लाख रुपये और ग्रामीण इलाकों में नौ लाख रुपये सालाना तय करने का प्रस्ताव किया था, लेकिन सरकार ने इसे नामंजूर कर दिया।

मौजूदा व्यवस्था के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) क्रीमी लेयर के उम्मीदवार आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के दौरान आरक्षण का लाभ ले सकते हैं, लेकिन उनके लिए उपलब्ध सभी सीटें नहीं भर पाती, क्योंकि अपेक्षित संख्या में उम्मीदवार नहीं होते। इस बीच पिछड़े वर्ग के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कैबिनेट ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दे दी। यह छात्रवृत्ति नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com