विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

BMC Polls 2017 : 'सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सबूत मांगने वाले संजय निरुपम को मिल गया जवाब'

BMC Polls 2017 : 'सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सबूत मांगने वाले संजय निरुपम को मिल गया जवाब'
संजय निरुपम ने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)
मुंबई: बीएमसी चुनाव नतीजों पर सोशल मीडिया पर भी जीतने और हारने वालों पर जबर्दस्‍त प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. इस चुनावों में सबसे दमदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. हालांकि सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना रही है. इनमें कांग्रेस की हालत खस्‍ता होने पर ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम पर निशाना साधा जा रहा है. दरअसल पिछले सितंबर में उड़ी आतंकी हमले के बाद सीमापार भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सबसे पहले संजय निरुपम ने ही निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार को इसके सबूत पेश करने चाहिए. उस वक्‍त उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. गुरुवार को बीएमसी चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस की करारी पराजय होने पर संजय निरुपम ने मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उसके बाद ट्विटर पर उनको निशाना बनाया जाने लगा. इस तरह के कई ट्वीट किए गए कि सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सबूत मांगने वाले संजय निरुपम को बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद जवाब मिल गया है.

आयुष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''महाराष्‍ट्र ने कांग्रेस और संजय निरुपम को सर्जिकल स्‍ट्राइक का सबूत दे दिया है.''
ट्विटर पर सोनाली सिन्‍हा नाइक ने लिखा,''संजय निरुपम ने सर्जिकल स्‍ट्राइक का मखौल उड़ाया था. आज वोटरों ने कांग्रेस का मखौल उड़ा दिया.''
 
बीएमसी चुनावों में कांग्रेस तीसरे स्‍थान पर रही है. इसके बाद ट्विटर पर पार्टी की खराब प्रदर्शन को लेकर काफी खिंचाई की जा रही है.
ट्विटर यूज़र पायल यादव ने शिवसेना और बीजेपी के बीच वोटों की खींचतान को कुछ बेहद दिलचस्प अंदाज़ में इस तरह दिखाया -
   
सुबह जब गिनती शुरू हुई तब बीजेपी, शिवसेना से काफी पीछे थी लेकिन शाम होने तक दोनों पार्टियों के बीच की खाई कम होने लगी और जो बीजेपी समर्थक पस्त हो गये थे, बाद में वह कुछ इस तरह बाहर निकले...
 
ट्विटर यूज़र रोहन ने एक संदेश रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि 'कांग्रेस वालों को समझ नहीं आ रहा कि इलेक्शन लड़ रहे हैं या लोकल ट्रेन पकड़ रहे हैं. सीट ही नहीं मिल रही.' वहीं श्रेयस ट्वीट करते हैं -
   
वहीं अपनी हार ने नाराज कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर लोगों पर गुस्सा निकाला.
 
पूर्व टेलिकॉम मंत्री मिलिंद देवड़ा ने लिखा - बीएमसी चुनाव के नतीजों से तो यही पता चलता है कि मुंबईकर बाढ़, गढ्ढों, मलेरिया और पानी के टैंकरों के साथ जिंदगी जीने में संतुष्ट है. हालांकि देवड़ा के ट्वीट पर उन्हें प्रतिक्रियाएं भी कड़वी ही मिली - किसी ने लिखा कि अगर घोषणा पत्र में कोई मुद्दा नहीं उठाएंगे तो कोई आपको वोट नहीं देगा. तो किसी ने लिखा कि शायद लोगों को गढ्ढों और बाढ़ के बजाय स्कैम और अंहकारी नेताओं से ज्यादा डर लगता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव 2017, BMC 2017, महाराष्ट्र निकाय चुनाव, Maharashtra Civic Polls 2017, बीजेपी-शिवसेना तकरार, BJP-Shiv Sena, कांग्रेस, Congress, संजय निरुपम, Sanjay Nirupam, Milind Deora, मिलिंद देवड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com