हरियाणा में कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर लगातार दबाव बना हुआ है। राज्य में पार्टी के कद्दावर नेता बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान बीरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनावों में अपने समर्थकों के लिए 24 सीटें और खुद के लिए पद की मांग की थी, लेकिन बीजेपी ने उनकी इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने साफ किया है कि अगर बीरेंद्र सिंह बिना किसी शर्त के पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत है, लेकिन पार्टी किसी तरह की सौदेबाजी के पक्ष में नहीं है।
इससे पहले भी आने वाला विधानसभा चुनाव हुड्डा की अगुवाई में न लड़ने की बात कह चुके बीरेंद्र सिंह कई मंचों से पार्टी और मुख्यमंत्री की आलोचना कर चुके हैं। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ है, जब हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अजय यादव ने हुड्डा सरकार से इस्तीफा दे दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं