बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार कैबिनेट ने 24 अप्रैल से तीन स्तरीय पंचायत चुनावों को दस चरणों में कराने की मंगलवार को अनुमति दे दी। कैबिनेट सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘राज्य कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी कि राज्य में दस चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएं। इसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के कार्यक्रम को मंजूरी दी है।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोजित कराने के लिए 28 फरवरी को साझा अधिसूचना जारी किए जाने को भी मंजूरी दी गई।
मेहरोत्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, दो, छह, 10, 14, 18, 22, 26 और 30 मई को आयोजित कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दो, चार, आठ, 10, 11, 26, 28, 30 मार्च और चार तथा सात अप्रैल को अलग से अधिसूचना जारी होगी।
अधिकारियों ने कहा कि बिहार में करीब 8500 ग्राम पंचायत हैं जिनमें इतनी ही संख्या में मुखिया और सरपंच का चुनाव होना है। करीब 11500 पंचायत समिति सदस्य और करीब 11500 जिला बोर्ड सदस्य का चुनाव भी होगा।
मेहरोत्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, दो, छह, 10, 14, 18, 22, 26 और 30 मई को आयोजित कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दो, चार, आठ, 10, 11, 26, 28, 30 मार्च और चार तथा सात अप्रैल को अलग से अधिसूचना जारी होगी।
अधिकारियों ने कहा कि बिहार में करीब 8500 ग्राम पंचायत हैं जिनमें इतनी ही संख्या में मुखिया और सरपंच का चुनाव होना है। करीब 11500 पंचायत समिति सदस्य और करीब 11500 जिला बोर्ड सदस्य का चुनाव भी होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, पंचायत चुनाव, कैबिनेट की मंजूरी, नीतीश कुमार, Bihar, Panchayat Elections, Cabinet Approval, Nitish Kumar