विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2021

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामले पर लगाई रोक

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने  येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक मामले पर रोक लगा दी है. 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामले पर लगाई रोक
कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा को बड़ी राहत
नई दिल्ली:

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने  येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक मामले पर रोक लगा दी है. इसमें कथित रूप से कई एकड़ जमीन को अवैध तौर पर डिनोटिफाई घोषित किया गया था. इस जमीन को एक IT परियोजना के लिए अधिग्रहित किया गया था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें आपराधिक मामले को समाप्त करने की मांग की गई थी. इससे पहले जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा और पूर्व मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ एक आपराधिक मामले में अंतरिम संरक्षण दिया. हाईकोर्ट के याचिकाकर्ता को नोटिस किया था.  

यह भी पढ़ें: कर्नाटक : मुस्लिम बुजुर्ग मंदिर बनाकर करता है भगवान कोरगज्जा की पूजा-अर्चना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक हाईकोर्ट के 21 मार्च के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी  जहां 10 साल पुराने अवैध भूमि निस्तारण मामले में उनके खिलाफ कार्यवाही करने से इनकार करने के विशेष न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस : पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विशेष अदालत को उनके खिलाफ अपराधों का संज्ञान लेने का निर्देश दिया है और लोकायुक्त पुलिस द्वारा 2012 में दायर आरोप पत्र के आधार पर आगे बढ़ने को कहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: