विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

अमित शाह को मुझे ढोकला ट्रीट देनी चाहिए, आंकड़े साझा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बंगाल की अर्थव्यवस्था की आलोचना पर मंगलवार को फैक्ट चेक करते हुए कहा कि चूंकि वह गलत साबित हुए हैं तो गृह मंत्री को उन्हें ढोकला ट्रीट देनी चाहिए. 

अमित शाह को मुझे ढोकला ट्रीट देनी चाहिए, आंकड़े साझा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बंगाल की अर्थव्यवस्था की आलोचना पर मंगलवार को फैक्ट चेक करते हुए कहा कि चूंकि वह गलत साबित हुए हैं तो गृह मंत्री को उन्हें ढोकला ट्रीट देनी चाहिए. 

बीजेपी और अमित शाह, जो कि पिछले 4 महीने से बंगाल चुनाव के लिए पार्टी के मुख्य रणनीतिकार भी हैं, के ख‍िलाफ ममता बनर्जी ने अपना हमला जारी रखते हुए कुछ आंकड़े सामने रखे और कहा कि बंगाल में उद्योगों और अपराध को लेकर उनके दावे गलत साबित हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अमित शाह को मुझे ट्रीट देनी चाहिए. मुझे ढोकला व अन्य गुजराती व्यंजन पसंद हैं.'

पिछले सप्ताहांत अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे और उस दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोध‍ित किया जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विद्रोही नेता बीजेपी में शामिल हुए. उसके बाद अमित शाह ने कहा कि बंगाल में 'दीदी' की नजरों के सामने कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और विकास रुक गया है.

तब से ममता बनर्जी हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस का उन आरोपों का खंडन कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अमित शाह जानबूझकर पश्चिम बंगाल की निराशाजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल में राजनीतिक हत्याएं कम हुई हैं. सभी विकास सूचकांकों पर पश्चिम बंगाल अन्य राज्यों से आगे है.'

ममता बनर्जी ने कहा, 'उन्होंने बंगाल को एक दुःस्वप्न भूमि की तरह बना दिया. उन्होंने बंगाल को एक ऐसे राज्य के रूप में द‍िखा द‍िया जो क‍ि बहुत ही बुरा कर रहा है, अव‍िकस‍ित है और यहां नौकरियां नहीं हैं... क्या आपने 11 साल पहले बंगाल को देखा था? आप कैसे तुलना कर सकते हैं? मुझे सच से कोई आपत्त‍ि नहीं है लेकिन अगर आलोचना में कोई सच्चाई नहीं है तो मैं इसे चुनौती दूंगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: