विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर 29 जुलाई को बन जाएंगे प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर 29 जुलाई को बन जाएंगे प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर 29 जुलाई को प्रादेशिक सेना में कमीशन लेंगे। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह साउथ ब्लाक में आयोजित एक समारोह में ठाकुर को बतौर लेफ्टिनेंट प्रादेशिक सेना (टीए) में शामिल करेंगे।

सेना की रैंक मानद नहीं
सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी की तरह ठाकुर की रैंक मानद नहीं है। उन्होंने प्रादेशिक सेना में शामिल होने के लिए सभी जरूरी टेस्ट पास कर लिए हैं। अनुराग प्रादेशिक सेना में शामिल होने वाले बीजेपी के पहले सांसद हैं।  

सच हो रहा है सपना : ठाकुर
ठाकुर ने चंडीगढ़ में प्रादेशिक सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दी थी और उनका प्रशिक्षण भोपाल में हुआ था। इकतालीस साल के ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने का सच होना है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते थे। अब उन्हें इस मौके का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई अध्यक्ष, प्रादेशिक सेना, लेफ्टिनेंट, कमीशन, बीजेपी सांसद, Anurag Thakur, BCCI President, Teritorial Army, TA, Cricket, BJP MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com